पेट्रोल वाले बाइक और स्कूटर की तरह अब टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की डिमांड भी धीरे धीरे बढ़ रही है। जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने नए इलेक्ट्रिक टू व्हील लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं ईविट्रिक राइड (Evtric Ride) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो अपने सेगमेंट में कीमत, रेंज और स्टाइल के चलते अच्छी बढ़त हासिल कर रहा है।
अगर आप कम बजट में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो बतौर विकल्प यहां जान लीजिए इवर्ट्रिक राइड (Evtric Ride) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ही र छोटी बड़ी डिटेल, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त आपके काफी काम आएगी।
Battery and Motor
बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इवर्ट्रिक राइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 39Ah कैपिसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ 250W की इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि 3.5 घंटे की चार्जिंग में ये बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Range and Top Speed
रेंज और टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ये इवर्ट्रिक राइड 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
Braking and Suspension
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक एडजस्टेबल सस्पेंशन को लगाया गया है।
Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, स्टार्ट स्टॉप फंक्शन, साइड स्टैंड सेंसर, चार्जिंग पावर, डिजिटल फ्यूल गॉज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआएल जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
Evtric Ride Price
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इवर्ट्रिक राइड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 94,733 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 98,100 रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
