Electric Scooters की तरफ लोगों के रुझान के चलते यह सेगमेंट भारत में काफी तेजी से विस्तार कर रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को पसंद किए जाने के पीछे सबसे बड़ी वजहों में से एक है पेट्रोल वाले स्कूटर के मुकाबले इन स्कूटर का काफी किफायती होना। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं बजाज चेतक (Bajaj Chetak) के बारे में जो अपने सेगमेंट का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे क्लासिक डिजाइन के साथ रेंज और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप भी एक स्टाइलिश और प्रीमयम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की कीमत से लेकर इसकी बैटरी, रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स तक पूरी डिटेल।
Bajaj Chetak: बैटरी पैक और मोटर
बजाज चेतक में लगाए गए बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 50.4V, 60.4Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है, जिसके साथ 4200 वाट पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि 2.75 घंटे में यह बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। कंपनी की तरफ से इस बैटरी पैक पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी दी जाती है।
Bajaj Chetak: Range and Top Speed
रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी के दावे के अनुसार, बजाज चेतक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 90 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है जिसके साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी दी गई है।
Bajaj Chetak: ब्रेक और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल सिडेड लीडिंग लिंक सस्पेंशन और रियर में ऑफसेड मोनोशॉक सस्पेंशन को लगाया गया है।
Bajaj Chetak: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बजाज चेतक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ग्लोव बॉक्स, टच सेंसेटिव स्विच, 18 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Bajaj Chetak: Price
कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने बजाज चेतक को 1.22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत(एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 1.43 लाख रुपये हो जाती है।