भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसमें टाटा से लेकर महिंद्रा तक तमाम कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा चुकी है और कुछ कंपनियां नई ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये महीना आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे तमाम कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की कंप्लीट डिटेल।

Mahindra XUV400 December Discount

Mahindra XUV400
Mahindra XUV400

उम्मीद है कि Mahindra XUV400 को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा। इसलिए, इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी का ईएल वेरिएंट वर्तमान में 4.2 लाख रुपये तक की भारी छूट के साथ उपलब्ध है। यह वेरिएंट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर के बिना आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, XUV400 ESC वर्जन 3.2 लाख रुपये तक की आकर्षक छूट के साथ आते हैं। महिंद्रा एंट्री-लेवल EC वेरिएंट के लिए 1.7 लाख रुपये तक की डील भी दे रही है।

Hyundai Kona EV December Discount

Hyundai Kona EV
Hyundai Kona EV

भारत में शून्य-उत्सर्जन वाहनों को बढ़ावा देते हुए, हुंडई कोना ईवी पर 3 लाख रुपये तक की नकद छूट दे रही है। वर्तमान में, Kona EV की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होती है। ईवी 39.2 किलोवाट की बैटरी द्वारा संचालित है जिसका आउटपुट 134 बीएचपी और 395 एनएम टॉर्क है। हुंडई के अनुसार, एक स्टैंडर्ड एसी चार्जर के साथ, कोना केवल 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 50kW डीसी चार्जर के साथ, यह 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

MG ZS EV December Discount

MG ZS EV
MG ZS EV

कुछ महीने पहले एमजी ने ZS EV की कीमतों में कटौती की थी। वेरिएंट के आधार पर कीमत में 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की कटौती की गई है। अब निर्माता ने 1 लाख रुपये से अधिक के सौदे पेश करके सौदे को और अधिक किफायती बनाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ZS EV पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, अतिरिक्त लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डील के साथ 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है। MG ZS EV की कीमत 23.38 लाख रुपये से शुरू होती है।

MG Comet EV December Discount

MG Comet EV
MG Comet EV

एमजी ने कॉमेट को इस साल मई में लॉन्च किया था और यह भारतीय बाजार में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है। 7.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू, कॉमेट तीन वेरिएंट में उपलब्ध है – पेस, प्ले और प्लश। एमजी ने कॉमेट पर 65,000 रुपये तक की छूट देकर 2023 का स्टॉक खत्म करने का फैसला किया है। यह लॉयल और एक्सचेंज बोनस, और कॉर्पोरेट और नकद ऑफ़र सहित अलग अलग डील्स का बंच मिलता है।