Citroen India ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार ईसी 3 (eC3) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे दो वेरिएंट (लाइव और फील) के साथ मार्केट में उतार रही है। सिट्रोएन ने इस कार के लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग विंडो को जनवरी में शुरू कर दिया था।

अगर आप भी कर रहे थे Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च का इंतजार तो यहां जान लीजिए इसकी कीमत, बुकिंग प्रोसेस, बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज के साथ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।

Citroen eC3 कीमत कितनी है ?

सिट्रोएन ईसी 3 को कंपनी ने 11.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Citroen eC3 बुकिंग प्रोसेस

सिट्रोएन ई सी3 को खरीदने के लिए ग्राहक सिट्रोएन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या नजदीकी सिट्रोएन डीलरशिप पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं। इस कार को बुक करने के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा।

Citroen eC3 variant Price
LiveRs. 11.50 lakh
FeelRs. 12.13 lakh
Feel (Vibe pack)Rs. 12.28 lakh
Feel (Dual tone Vibe pack)Rs. 12.43 lakh
Citroen eC3 variant Price List

Citroen eC3 बैटरी पैक और चार्जिंग

सिट्रोएन ई सी3 इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 29.2 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 56 बीएचपी की अधिकतम पावर और 143 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 3.3kW का ऑनबोर्ड एसी चार्जर और डीसी फास्ट चार्जर का विकल्प दिया है। कंपनी के अनुसार, एसी होम चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 10.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Citroen eC3 ड्राइविंग रेंज  और टॉप स्पीड

सिट्रोएन ई सी3 की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक कार 320 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस रेंज के साथ 107 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि सिट्रोएन ई सी3 महज 6.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है।

Citroen eC3 फीचर्स क्या हैं ?

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर  सीट, कनेक्टेड कार टेक, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को जोड़ा है।