scorecardresearch

Maruti Alto 800 CNG Finance Plan: 62 हजार रुपये देकर मिल सकती है 31 km माइलेज वाली मारुति ऑल्टो सीएनजी, पढ़ें पूरा प्लान

Maruti Alto 800 CNG की शुरुआती कीमत 5,13,000 रुपये है जो ऑन रोड होने के बाद करीब 5,59,397 रुपये हो जाती है।

Maruti Alto 800 CNG Finance Plan । Maruti Alto 800 CNG Down Payment Plan । Maruti Alto 800 CNG Price
Maruti Alto 800 CNG में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। (फोटो- MARUTI SUZUKI)

CNG Cars के मामले में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे ज्यादा कारों वाली कंपनी है जिसके पास हैचबैक से लेकर एसयूवी तक बड़ी संख्या में सीएनजी कार मौजूद हैं। कंपनी की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं मारुति कंपनी और कार सेक्टर की सबसे कम कीमत वाली सीएनजी कार मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800 CNG) के बारे में जो कम कीमत और लंबी माइलेज के चलते मार्केट में लंबे समय से टिकी हुई है।

अगर आप सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए Maruti Alto 800 CNG की कंप्लीट डिटेल के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये कार बहुत कम डाउन पेमेंट पर खरीदी जा सकती है।

Maruti Alto 800 CNG कीमत

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5,13,000 रुपये है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 5,59,397 रुपये हो जाती है। आप कैश पेमेंट के जरिए इस कार को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5.59 लाख रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप इस कार को खरीदने चाहते हैं मगर इतना बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए 62 हजार रुपये देकर इसे खरीद सकते हैं।

Maruti Alto 800 CNG फाइनेंस प्लान

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी को खरीदने के लिए अगर आपके पास 62 हजार रुपये की रकम है तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 4,97,397 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Maruti Alto 800 CNG डाउन पेमेंट और EMI

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी पर लोन जारी होने के बाद आपको 62 हजार रुपये इस कार की ईएमआई के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद 10,519 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान जमा करनी होगी।

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी पर मिलने वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए कार के इंजन, माइलेज और फीचर्स की पूरी डिटेल।

Maruti Alto 800 CNG Engine and Transmission

रुति ऑल्टो 800 में कंपनी ने 796 cc का इंजन दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह इंजन 40.36 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Alto 800 CNG Mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मारुति ऑल्टो सीएनजी 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Alto 800 CNG Features

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Maruti Alto K10 CNG कंप्लीट फाइनेंस प्लानMaruti Suzuki Alto 800 CNG Finance Plan
Maruti Ertiga base model finance plan Maruti Swift VXI CNG finance plan
जनवरी में Maruti Suzuki बन गई बेस्ट कार सेलिंग कंपनीMaruti Swift Base Model finance plan
Car finance plan

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 13:16 IST