भारत के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम कीमत में मिलने वाली कारों की होती है जो कम खर्च में ज्यादा माइलेज देती हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) के बारे में जो हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार होने का दावा करती है।
अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं जो कम से कम खर्च मे ज्यादा माइलेज देती है तो विकल्प के तौर पर जान लीजिए मारुति सेलेरियो की कीमत के साथ इंजन, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Best Mileage Car in India
Maruti Celerio Price
मारुति सुजुकी ने सेलेरियो को 5.37 लाख रुपये की शुरुआती के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने पर 7.15 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Maruti Celerio Variants
मारुति सेलेरियो को कंपनी ने चार ब्रॉड ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट LXi, दूसरा VXi, तीसरा ZXi और चौथा वेरिएंट ZXi+ है. कंपनी सीएनजी का विकल्प सिर्फ इसके VXi ट्रिम में देती है।
Maruti Celerio Colours and Boot Space
मारुति सुजुकी ने सेलेरियो को खरीदने के लिए 6 कलर ऑप्शन (कैफीन ब्राउन, फायर रेड, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, स्पीडी ब्लू और व्हाइट) ग्राहकों के सामने रखे हैं। इस कार में 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Maruti Celerio Engine and Transmission
मारुति सेलेरियो में 998 सीसी की 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
Maruti Celerio Mileage
मारुति सेलेरियो की माइलेज ट्रांसमिशन और फ्यूल पर अलग अलग हैं जो इस प्रकार हैं। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
- Petrol MT – 25.24kmpl (VXi, LXi, ZXi)
- Petrol MT – 24.97kmpl (ZXi+)
- Petrol AMT – 26.68kmpl (VXi)
- Petrol AMT – 26 kmpl ( ZXi, ZXi+)
- Celerio CNG – 35.6km/kg
Maruti Celerio Features
फीचर्स की बात करें तो मारुति सेलेरियो में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन, पैसिव कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।