भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट की डिमांड और ग्रोथ को देखते हुए बजाज ऑटो ने अपनी सहायक कंपनी चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ मिलकर दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यह दोनों पर्सनल यूज वाले सिंगल सीटर स्कूटर है जिसमें पहला मिरेकल जीआर और दूसरा डेक्स जीआर है।
बजाज ऑटो जिस स्कूटर को सबसे पहले मार्केट में उतारेगी उसमें पहला युलु व्यान (Yulu Wynn)है। इस स्कूटर में आप जानेंगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, बुकिंग प्रोसेस, सहित पूरी डिटेल।
Yulu Wynn Price and Booking
युलु व्यान इलेक्ट्रिक स्कूटर को 55,555 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी है। कंपनी की तरफ से तय की गई कीमत परिचयात्मक है और केवल सीमित अवधि के लिए है। इस ऑफर के समाप्त हो जाने के बाद कंपनी इस स्कूटर की कीमत में इजाफा करेगी जो 4,444 रुपये बढ़कर 59,999 हो जाएगी। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए कंपनी ने 999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो पूरी तरह रिफंडेबल है।
चेतक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर युलु व्यान को चलाने के लिए राइडर को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। इसका मतलब है कि इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस स्कूटर की राइडिंग रेंज और टॉप स्पीड के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
ग्राहको के पास चार्जिंग स्टेशन के अलावा इस स्कूटर को होम वॉल चार्जर के साथ खरीदने का भी विकल्प मिल रहा है। कंपनी ने इस स्कूटर की डिजिटल कीलेस स्टार्ट फीचर के साथ पेश किया जिसके साथ फैमिली शेयरिंग का विकल्प मिलता है।
कंपनी के अनुसार, इस इ स्कूटर की डिलीवरी प्रोसेस को मई 2023 के दूसरे हफ्ते से शुरू किया जायेगा। कंपनी इस स्कूटर को दो कलर थीम के साथ खरीदने का विकल्प दे रही है। इसमें पहला कलर स्कारलेट रेड और दूसरा कलर मूनलाइट व्हाइट है।
युलु व्यान में कंपनी ने एक ट्यूबलर फ्रेम को दिया है जिसके साथ एक हब मोटर को जोड़ा गया है जो रियर व्हील को आगे बढ़ने की पावर देती है। युलु व्यान में काफी समझदारी और चतुराई के साथ एक बैटरी को दिया गया है जो इस स्कूटर के लुक या डिजाइन में किसी तरह से बाधक नहीं बनती है। युमा एनर्जी स्वैपिंग स्टेशनों पर बैटरी स्वैपिंग की जा सकती है।
बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, राकेश शर्मा, ने कहा, “मोबिलिटी अभी भी हमारे देश में काफी कम है और लगातार बदलती उपयोगकर्ता की जरूरतों के आधार पर निर्मित नई मोबिलिटी श्रेणियों के लिए बहुत बड़ी गुंजाइश है। उपयोगकर्ताओं के व्यापक आधार के लिए आसान गतिशीलता की पेशकश करने के लिए युलु को व्यान के साथ व्यक्तिगत गतिशीलता स्थान में प्रवेश करते हुए देखकर हमें खुशी हो रही है। Wynn को हमारे CTL प्लांट में बनाया जाएगा और इसमें वही विश्वस्तरीय गुणवत्ता होगी, जिसके लिए बजाज वाहन जाने जाते हैं।”
युलु व्यान एक सिंगल सीटर व्यक्तिगत उपयोग वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। युलु व्यान पर एक नजर यह देखने के लिए पर्याप्त है कि यह एक आकर्षक प्रोडक्ट है। यह छोटा, हल्का और सवारी करने और खुद के लिए आसान है। यह एक हार्ड सिंगल-सीटर है। सीट स्क्वाब सिर्फ एक सवारी के उपयोग के लिए बनाया गया है। इसमें बॉडी पैनल कम हैं और वर्टिकल एलईडी हेडलाइट सेटअप भी दिया गया है।