भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने इस फेस्टिव सीजन में अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक ऑफर को जारी किया है, जिसमें कंपनी इस स्कूटर को एक स्पेशल प्राइस टैग के साथ खरीदने का ऑफर दे रही है। यहां जान लीजिए इस स्पेशल ऑफर की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Chetak Festive Offer
बजाज ऑटो की तरफ से चेतक ईवी पर जो ऑफर दिया जा रहा है उसमें कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,15,000 रुपये की स्पेशल कीमत पर खरीदने का ऑफर दे रही है। यह ऑफर सिर्फ कर्नाटक और तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि ये ऑफर स्टॉक खत्म होने तक वैध है।
Bajaj Chetak Festive Offer की डिटेल को जानने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर की असली कीमत,राइडिंग रेंज, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Chetak: कीमत
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,20,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,25,415 रुपये हो जाती है। मगर फेस्टिव सीजन के दौरान कर्नाटक और तमिलनाडु के ग्राहकों को ये स्कूटर 1.15 लाख रुपये की विशेष कीमत पर दिया जाएगा।
Bajaj Chetak: बैटरी पैक और मोटर
बजाज चेतक ईवी को पावर देने के लिए इसमें 2.9 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। कंपनी दावा करती है कि 2.75 घंटे में यह बैटरी पैक 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है, जबकि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज होता है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
Bajaj Chetak: रेंज और स्पीड
कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बजाज चेतक से 108 किलोमीटर की रेंज हासिल होती है और रेंज के साथ 63 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।
Bajaj Chetak: ब्रेकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट में सिंगल साइड लीडिंग लिंक सस्पेंशन और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक सस्पेंशन को जोड़ा है।
Bajaj Chetak: फीचर्स
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने जियो फेंसिंग, लो बैटरी इंडिकेटर, दो राइडिंग मोड, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रोड साइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ग्लोव बॉक्स, टच सेंसिटिव स्विच, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।