बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता एथर भारत में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S लॉन्च करने के लिए तैयार है। इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 3 अगस्त को लॉन्च होने वाला है और इसके तुरंत बाद बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नई एथर 450 एस की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी इस एथर 450S को को खरीदना चाहते हैं और इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो लॉन्च से पहले यहां जान लीजिए इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की वो बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
Ather 450S – क्या उम्मीद करें?
डिजाइन और प्लेटफार्म
नया एथर 450S फ्लैगशिप 450X के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसमें समान डिजाइन भी होगा। यह 450X की शार्प स्टाइलिंग को बरकरार रखेगा, जिसमें न्यूनतम स्पोर्टी डिजाइन है। एथर 450X की तुलना में इसे अलग दिखाने के लिए 450S में थोड़े अलग ग्राफिक्स होंगे।
बैटरी और रेंज
नए एथर 450S में 450X की 3.7kWh यूनिट की तुलना में छोटा 3kWh बैटरी पैक होगा। छोटे बैटरी पैक का मतलब कम रेंज भी है और एथर का दावा है कि 450S 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करते हुए फुल चार्ज पर 115 किमी की यात्रा कर सकता है। दूसरी ओर, एथर 450X की फुल चार्ज पर रेंज 146 किमी है, जबकि टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे के समान है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नए 450S में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर साइड में मोनोशॉक, एक डिजिटल डैशबोर्ड के अलावा काफी फीचर्स को दिया जाएगा। 450S में संभवतः स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी लेकिन इसमें 450X ऑफर वाला TFT डैश नहीं मिलेगा। 450S नेविगेशन की पेशकश कर सकता है, लेकिन 450X की तुलना में बहुत सरल तरीके से।
कीमत और मुकाबला
एथर 450S को कंपनी 1.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में उतारेगी। लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला, TVS iQube, Ola S1 Air और सेगमेंट के अन्य स्कूटरों के साथ होना है।
