दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए राजधानी सरकार ने सख्त कदम उठाया है। गुरुवार 18 दिसंबर, 2025 से दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड ऐसे सभी निजी वाहन, जो BS VI उत्सर्जन मानकों का पालन नहीं करते, राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी देते हुए ऐलान किया कि, जिन वाहनों के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) नहीं होगा, उन्हें दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा।
तीन दिन ‘गंभीर’ रही दिल्ली की हवा
दिल्ली में लगातार तीन दिनों तक हवा की स्थिति ‘गंभीर’ बनी रही। रविवार को रिकॉर्ड का दूसरा सबसे खराब एयर डे दर्ज किया गया। हालांकि मंगलवार को AQI में थोड़ी राहत मिली और यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 354 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के 427, 461 और 431 से कम है।
केवल निजी वाहनों पर लागू होगा नया आदेश
पर्यावरण मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह आदेश केवल निजी वाहनों के लिए है। गैर-BS VI व्यावसायिक वाहन जैसे ट्रक और बसों पर प्रतिबंध पहले से ही लागू है।
मंत्री सिरसा ने कहा
“गुरुवार से दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड कोई भी गैर-BS VI निजी वाहन राजधानी में नहीं आएगा। यदि ऐसा वाहन पाया गया, तो उसे जब्त किया जाएगा।”
GRAP स्टेज-IV के कड़े प्रतिबंध लागू
दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-IV के तहत सख्त पाबंदियां पहले से लागू हैं। इसके तहत स्कूलों की फिजिकल क्लासेज बंद करने जैसे कड़े कदम उठाए गए हैं।
37% वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले
प्रधानमंत्री कार्यालय में पिछले महीने हुई उच्चस्तरीय बैठक में सामने आया था कि दिल्ली-NCR के 37% वाहन पुराने BS-I, BS-II और BS-III मानकों पर चलते हैं, जो वायु प्रदूषण का बड़ा कारण हैं। नए प्रतिबंध इन्हीं वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं।
सरकार ने माना चुनौतीपूर्ण हालात
मंत्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली की हवा सुधारना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं। 9-10 महीनों में किसी भी सरकार के लिए प्रदूषण पूरी तरह खत्म करना संभव नहीं है।” उन्होंने इस स्थिति के लिए पिछली AAP और कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।
तेज हवाओं से मिली अस्थायी राहत
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार को हवा की गति तेज रहने के कारण प्रदूषक तत्वों के फैलाव में मदद मिली, जिससे AQI में मामूली सुधार दर्ज किया गया।
