भारतीय ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए तमाम वाहन निर्माता इस सेगमेंट में हाथ आजमा रहे हैं, जिसमे मारुति सुजुकी से लेकर महिंद्रा तक का नाम शामिल है। अगर आप इलेक्ट्रिक कारों को पसंद करते हैं और खरीदने का प्लान भी कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए 2024 में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों की डिटेल।
Upcoming Tata Curvv EV

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पास हैचबैक से लेकर एसयूवी तक इलेक्ट्रिक कारों की लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी इस लीडरशिप को बनाए रखने के लिए जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे टाटा कर्व नाम दिया गया है।
हाल के महीनों में इस ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इस एसयूवी के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट पेश करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वेरिएंट की रेंज सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
Upcoming Maruti Suzuki EVX

सीएनजी कारों की सबसे बड़ी रेंज वाली मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना सिक्का जमाने के लिए कंपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। जिसमें मारुति का सबसे पहला लॉन्च ईवीएक्स के रूप में होगा जो कि एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है।ॉ
कंपनी ने इस हाल ही में इस ईवी को जापान ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इससे 500 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
Upcoming Hyundai Creta EV

मार्केट की डिमांड को देखते हुए हुंडई मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिफाइड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक क्रेटा में एलजी सेल से ली गई 45kWh लिथियम-आयन बैटरी को दिया जा सकता है, जो हुंडई कोना को पावर देती है।
Upcoming Mahindra XUV E8

मारुति सुजुकी की तरह महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दबदबा कायम करने के इरादे से अपने कई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें सबसे पहला लॉन्च महिंद्रा एक्सयूवी ई8 के रूप में देखने को मिलेगा जिसे 2024 के लास्ट तक लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा की इस ईवी को एक्सक्लूसिव इनकुलो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 450 किमी की दूरी तय करने के लिए काफी होगी।
Upcoming Tata Safari EV

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व के अलावा टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी सफारी का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे 2024 के लास्ट तक पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा सफारी ईवी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इससे 500 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है।