Kia India भारत में मौजूदा लाइनअप को अपडेट करते हुए सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का अपडेट एडिशन पेश करने की तैयारी कर रही है। 2024 Kia Sonet Facelift को कंपनी 2024 की शुरुआती तिमाही के दौरान मार्केट में उतार सकती है। इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस अपडेटेड सोनेट के टेस्टिंग मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए कि स्पॉट की गई नई सोनेट से क्या हो सकती हैं उम्मीदें।
2024 Kia Sonet Facelift: डिजाइन और फीचर्स
मिड-लाइफ अपडेट के साथ, सोनेट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। फ्रंट फेसिया में नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप और ताज़ा बंपर होंगे। किआ सोनेट के अलॉय व्हील के डिजाइन को भी अपडेट करेगी, साथ ही पीछे की तरफ मामूली निप और टक भी देगी। हालांकि इसके इंटीरियर को अभी तक देखा नहीं गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें मौजूदा मॉडल से भी ज्यादा फीचर्स मिलेंगे।
2024 Kia Sonet Facelift: इंजन और गियरबॉक्स
किआ इंडिया मौजूदा सॉनेट के पावरट्रेन विकल्पों को आगामी फेसलिफ्टेड मॉडल में आगे ले जाने की संभावना है। इसमें 82 bhp 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 118 bhp 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। ऑफर पर कई ट्रांसमिशन विकल्प होंगे।
2024 Kia Sonet Facelift: कीमत
किआ सोनेट की वर्तमान कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। उम्मीद की जा सकती है कि आगामी फेसलिफ़्टेड मॉडल मौजूदा कीमतों पर थोड़ा प्रीमियम चार्ज करेगा। फेसलिफ्टेड 2024 किआ सोनेट को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
2024 Kia Sonet Facelift: राइवल्स
मार्केट में लॉन्च होने के बाद 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुडंई क्रेटा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी पॉपुलर एसयूवी के साथ होना है।