Kia Motors India आधिकारिक तौर पर 4 जुलाई को बहुप्रतीक्षित 2023 सेल्टोस (2023 Kia Seltos) से पर्दा उठाने जा रही है। मगर लॉन्च डेट से पहले ही सेल्टोस फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई किआ सेल्टोस को किसी भी तरह से कवर नहीं किया गया था जिससे इसके एक्सटीरियर के साथ साथ इंटीरियर की भी लगभग पूरी डिटेल सामने आ चुकी है। यहां हम बता रहे हैं कि नई किआ सेल्टोस से क्या उम्मीद की जा सकती है।
2023 Kia Seltos: एक्सटीरियर
किआ ने सेल्टोस के फ्रंट डिजाइन को अपग्रेड किया है क्योंकि यह अब हुड पर प्रमुख कैरेक्टर लाइनों के साथ अधिक आकर्षक दिखती है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने फ्रंट ग्रिल का आकार भी बढ़ा दिया है या जैसा कि किआ इसे टाइगर नोज ग्रिल कहती है। एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स में भी बदलाव किया गया है, जबकि नए आकर्षक दिखने वाले एलईडी डीआरएल नए फ्रंट ग्रिल में विस्तारित हैं। मौजूदा मॉडल की तरह, नई सेल्टोस में फ्रंट बम्पर के अंदर लगे तीन पॉड फॉग लैंप को बरकरार रखा गया है। निचली ग्रिल को संशोधित किया गया है क्योंकि यह चौड़ी और अधिक नुकीली है।
2023 सेल्टोस का साइड प्रोफाइल लगभग वैसा ही है लेकिन इसमें नए अलॉय व्हील हैं। पीछे की ओर जाएं तो इसमें अब बिना किसी क्रोम गार्निशिंग के एक स्लीक कनेक्टिंग एलईडी टेल लाइट मिलती है। नई सेल्टोस में बम्पर पर दो बड़े आयताकार इंसर्ट हैं और किआ ने फिर से किसी भी क्रोम फिनिश से परहेज किया है।
2023 Kia Seltos: इंटीरियर
किआ ने केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, नया सेंटर कंसोल और एयर कंडीशन वेंट जैसे छोटे अपडेट दिए हैं। सबसे बड़ा अपडेट यह है कि यह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) से लैस होगा। इसके अलावा, सेल्टोस 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, कनेक्टेड टेलीमैटिक्स, टायर मॉनिटरिंग प्रेशर सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं से भरपूर है।
2023 Kia Seltos: इंजन स्पेसिफिकेशन
2023 किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल बरकरार रखेगा। इसके अलावा 2023 एसयूवी के नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने की भी उम्मीद है जो वर्तमान में Hyundai Verna और Alcazar में उपलब्ध है।
2023 Kia Seltos: राइवल्स
2023 किआ सेल्टोस का मुकाबला सेगमेंट लीडर हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर और फॉक्सवैगन ताइगुन से होगा।