Kia Motors अपनी एसयूवी किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट एडिशन (2023 Seltos Facelift) 4 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाली है मगर लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट की गई किआ सेल्टोस की काफी जानकारी सामने आ चुकी है जिसमें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक शामिल हैं। अगर आप भी इस एसयूवी के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो बिना देर किए लॉन्च से पहले जान लीजिए इसकी कंप्लीट डिटेल।
2023 Kia Seltos Facelift: प्लेटफार्म और डिजाइन
4 जुलाई को लॉन्च होने वाली किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी ने उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिस पर हुंडई क्रेटा को तैयार किया गया था। सेल्टोस के फेसलिफ्ट वेरिएंट को कंपनी शार्प डिजाइन फास्ट डिजाइन के साथ पेश कर रही है जिसके साथ कुछ ट्विक्स को भी जोड़ा गया है। सेल्टोस फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए डिजाइन का और पहले से बड़ा फ्रंट ग्रिल लगाया गया है जिसके साथ नए डिजाइन वाली हेडलाइट्स, ट्विक्ड बंपर और फॉग लैंप का कॉम्बिनेशन मिलेगा।
रियर साइड की बात करें तो इसके पीछे के हिस्से को खूबसूरत बनाने के लिए टेल लैंप को फिर से डिजाइन किया गया है जो एक पट्टी के सहारे जुड़ती हैं और बूट की चौड़ाई में मूव करती हैं। इसमें लगाए गए अलॉय व्हील को सेल्टोस एक्स लाइन से लिया गया है।
2023 Kia Seltos Facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन
वर्तमान किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात की पूरी उम्मीद है कि किआ मोटर्स इन फेसलिफ्ट एडिशन में मौजूदा दोनों इंजन के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है।
2023 Kia Seltos Facelift: फीचर्स
किआ सेल्टोस पहले से ही एक फीचर-पैक एसयूवी थी और इससे अधिक के बारे में सोचना असंभव है, हालांकि, 2023 सेल्टोस को वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ मिलने की उम्मीद है, जो एक बहुत जरूरी फीचर है। अन्य सुविधाओं में एलईडी हेडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा।
2023 Kia Seltos Facelift: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के बारे में बात करें तो मौजूदा किआ सेल्टोस में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इसमें ADAS तकनीक के साथ-साथ ABS, EBD, हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
2023 Kia Seltos Facelift: कीमत और मुकाबला
नई सेल्टोस 4 जुलाई के दिन भारत में लॉन्च होगी और तभी इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder से होगा।