Kia India ने हाल ही में सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी के फेसलिफ्ट एडिशन से पर्दा उठाया है। 2023 किआ सेल्टोस को अपने पूर्ववर्ती की तुलना में कॉस्मेटिक अपडेट और कई नए फीचर्स से लैस किया गया है। इसके लिए प्री-बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी और कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी। यहां आप जान सकते हैं कि कैसे आप बिना वेटिंग के किआ के कोड (Kia K Code) की मदद से प्रायोरिटी डिलीवरी हासिल कर सकते हैं।

Kia K-Code क्या है?

किआ इंडिया के अनुसार, के-कोड के रूप में कंपनी ने उन लोगों का आभार जताया है जिनके पास पहले से लेस्टोस है। सेल्टोस के मालिकों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक यूनिक कोड जनरेट करने की परमिशन मिलती है जिसकी मदद से सेल्टोस खरीदने वाले नए ग्राहकों को प्रायोरिटी डिलीवरी का एक्सपीरियंस मिलता है और उनको लंबे वेटिंग पीरियड से छुटकारा मिलेगा। यहां आप स्टेप-बाय-स्टेप जानेंगे कि किआ के-कोड को जनरेट कैसे किया जाएगा।

स्टेप 1: K-कोड के लिए किआ सेल्टोस के मालिक से संपर्क करें

स्टेप 2: K-कोड को किआ की वेबसाइट या MyKia ऐप पर कुछ डिटेल दर्ज करके जनरेट किया जा सकता है।

स्टेप 3: के-कोड का उपयोग केवल एक बार किया जा सकता है इसलिए इसे गुप्त रखें

स्टेप 4: 14 जुलाई को (रात 12 बजे से 11.59 बजे के बीच) नई सेल्टोस बुक करने के लिए के-कोड का उपयोग करें।

गौरतलब है कि संभावित खरीदार 14 जुलाई, 2023 से के-कोड के बिना भी फेसलिफ्टेड सेल्टोस को बुक कर सकते हैं।

2023 Kia Seltos facelift: नया क्या है?

2023 किआ सेल्टोस में छोटे कॉस्मेटिक अपडेट हैं, जिसमें नए हेडलैंप, अपडेटेड बंपर और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स शामिल हैं। अंदर की तरफ, इसमें ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन सेट-अप, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टैंडर्ड छह एयरबैग, लेवल -2 एडीएएस और बहुत कुछ है। पावरट्रेन विकल्पों में 113 बीएचपी 1.5-लीटर पेट्रोल/डीजल और एक नया 158 बीएचपी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर शामिल है।