भारतीय पत्रकारिता में नाम कमाने वाले पत्रकार रवीश कुमार का जन्म 05 दिसम्बर 1974 को बिहार के पूर्व चंपारन जिले के मोतीहारी के एक छोटे से गांव जितवारपुर में हुआ था। इनकी शुरुआती पढ़ाई लोयोला हाई स्कूल, पटना (बिहार) से हुई। स्कूलिंग के बाद रवीश कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया और इसके बाद भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से पत्रकारिता की पढ़ाई की।
पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद रवीश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत एनडीटीवी से की। इस चैनल में इन्होने “रवीश की रिपोर्ट“, “प्राइम टाइम“, “”देस की बात”” और “हम लोग“ जैसे शो किये। रवीश कुमार अपनी सधी हुई भाषा और लोकल अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए जाने जाते रहे हैं। साल 2016 में इंडियन एक्सप्रेस द्वारा रवीश कुमार को 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में शामिल किया था। इसके साथ उन्हें 2019 में प्रतिष्ठित ‘रैमॉन मैग्सेसे’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। रवीश कुमार ने 30 नवंबर 2022 को एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफे के बाद रवीश कुमार अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं।Read More