गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। 30 नवंबर को एनडीटीवी (NDTV) के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने चैनल से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद वह अपने ट्वीट के जरिए रवीश कुमार की चुटकी ले रहे हैं। मनोज मुंतशिर ने एक ट्वीट में कहा था,‘केवल चैनल छूटा है, चाल-चलन नहीं। अब भाई साहब यूट्यूब पर उत्पात मचाएंगे।’
फिर उड़ाया मखौल
एक बार फिर मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर परोक्ष रूप से रवीश कुमार (Ravish kumar) के इस्तीफे का मजाक बनाया है। उनके नाम का जिक्र का करते हुए मुंतशिर ने ट्वीट किया, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने लिखा है,‘भारत सरकार से अनुरोध है #MagsaysayAward धारक वृद्ध बेरोजगारों के लिए, नौकरी की तत्काल व्यवस्था की जाये।”
लोगों ने कर दिया ट्रोल
बता दें कि रवीश कुमार रेमन मैग्सेस अवॉर्ड सम्मानित पत्रकार हैं, उन्हें साल 2019 में रेमन मैग्सेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसलिए केवल अवॉर्ड का जिक्र करते हुए मनोज मुंतशिर ने उनपर निशाना साधा है। लेकिन ट्विटर पर यूजर्स ने मनोज मुंतशिर को उन्हीं के पुराने ट्वीट याद दिलाते ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
गरीमा नाम की यूजर ने लिखा,‘उनको Magsaysay मिला। इस बात पर कटाक्ष शुक्ला कर रहे हैं, जो Filmfare न मिलने पर रोने लगे थे।’ सौरभ नाम के यूजर ने मुंतशिर की चुटकी लेते हुए लिखा,‘सरकार से अनुरोध है मनोज मुंतशिर के लिए एक फिल्मफेयर अवॉर्ड की व्यवस्था करें।’
आपको बता दें कि रवीश कुमार ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय राय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के इस्तीफे के अगले दिन ही चैनल से रिजाइन कर दिया था। पहले 29 नवंबर को प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया था और 30 नवंबर को रवीश कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया।
रवीश के इस्तीफे पर न केवल मनोज मुंतशिर बल्कि फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने चुटकी ली है। फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्विटर पर बरखा दत्त की फुटपाथ पर बैठने वाली तस्वीर शेयर कर तंज कसा था। उन्होंने लिखा,‘सामने वाले फुटपाथ पर अब रवीश कुमार जी को बैठा हुआ पायेंगे।”