NDTV में अडानी की एंट्री के बाद रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया था। इन दिनों वह अपने YouTube चैनल पर नजर आ रहे हैं। इस बीच कई डिजिटल प्लेटफ़ार्म्स को इंटरव्यू भी दिया है। ताजा इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द क्विंट’ (The Quint) में भी गौतम अडानी (Gautam Adani) का शेयर है। रवीश कुमार के इस दावे को ‘द क्विंट’ (The Quint) की सीईओ रितु कपूर ने खरिज कर दिया और फैक्ट चेक करने की नसीहत दी है।
रवीश कुमार ने क्या दावा किया?
रवीश कुमार ने ‘द वायर’ पर पत्रकार करण थापर से एनडीटीवी छोड़ने की कहानी बताई। इसके साथ उन्होंने केंद्र सरकार पर भी कई तरह के सवाल उठाये। इसी बातचीत में उन्होंने ‘द क्विंट’ को लेकर कहा, “अगर गौतम अडानी को किसी न्यूज़ चैनल से महान पत्रकारिता करनी थी तो… क्विंट में भी पैसे डाले गए थे, क्विंट ने कौन सी महान पत्रकारिता कर ली? क्या उन्होंने क्विंट के जरिये कुछ नया बताया?”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रवीश कुमार ने करण थापर (Karan Thapar) से कहा कि अडानी भारत में एक अल-जजीरा जैसा चैनल बनाना चाहते हैं, अगर ऐसा चाहते हैं तो आपको एक इंटरव्यू क्यों नहीं दे देते हैं? उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,”एक तैयारी करके आने वाले पत्रकार को हटाने के लिए करोड़ों रुपये लगा दिए।”
Quint की सीईओ ने दिया रवीश को जवाब
रवीश कुमार के दावे पर The Quint की सीईओ रितु कपूर ने ट्वीट किया,”मेरी विनती है कि रवीश कुमार अपने दावे का फैक्ट चेक करें, जिसमें उन्होंने कहा है कि द क्विंट अडानी को बेचा गया है। रिकॉर्ड के लिए… अडानी का द क्विंट में कोई मालिकाना हक़ नहीं है। पत्रकारों को गूगल सर्च के बजाय फैक्ट चेक करना चाहिए।”
जानकारी के लिए बता दें कि 29 नवंबर 2022 को NDTV के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसके अगले दिन रवीश कुमार ने भी समूह संपादक के अपने पद से इस्तीफ़ा देते हुए एनडीटीवी इंडिया से खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद से रवीश कुमार अपने यूट्यूब चैनल पर नजर आ रहे हैं।