‘कुंडली भाग्य’ भारत का मशहूर टीवी शो है। जिसमें श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर और मंजीत जौरा अहम रोल निभाया है। कुंडली भाग्य का प्रीमियर 12 जुलाई 2017 को हुआ, जिसका निर्माण एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले किया। कुंडली भाग्य का प्रसारण रात 9.30 बजे जी टीवी पर होता है। दर्शकों को यह शो खूब पसंद आता है। धीरज धूपर ने ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कह दिया है, धीरज शो में करण लूथरा का रोल प्ले करते थे। 5 साल तक धीरज ने इस शो में काम किया था, और खूब प्यार पाया था। धीरज को अपने किरदार से प्यार था और शो को अलविदा कहते वक्त वो काफी इमोशनल भी थे। वहीं शो में प्रीता को रोल निभाती हैं श्रद्धा आर्या। एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। श्रद्धा की शादी में उनके कई दोस्त शामिल हुए थे।Read More