Most-liked Hindi TV shows: Ormax ने इस हफ्ते के टीवी शो की Power Rating शेयर की है और इस हफ्ते कौन से शो सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं आइए जानते हैं। खास बात ये है कि अनुपमा नंबर 1 से नंबर 2 पर खिसक गया हैं। वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ टॉप 5 से बाहर हो गया है। आइए जानते हैं नंबर 1 पर कौन सा सीरियल है और टॉप 10 में कौन-कौन से सीरियल हैं और आपके पसंदीदा शो का क्या हाल है?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लंबे समय से चल रहे टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ रेटिंग में नंबर वन पर है। शो को 73 रेटिंग मिली है।
अनुपमा
नंबर 2 पर है स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। ज्यादातर ये शो रेटिंग में नंबर वन पर ही रहता है।
बिग बॉस 16
बिग बॉस 16 इस बार रेटिंग में नंबर 3 पर है। शो फिनाले के करीब है और दर्शकों का खूब प्यार शो को मिल रहा है।
इंडियन आइडल
नंबर 4 पर है इंडियन आइडल। दर्शकों को ये शो खूब पसंद आ रहा है।
द कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ने भी टॉप 5 में जगह बना ली है और नंबर 5 पर है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
अक्षरा और अभिमन्यु का सेपरेशन फैंस को रास नहीं आ रहा है, तभी तो शो टॉप 5 से बाहर हो गया है। शो इस बार नंबर 6 पर है।
सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स
पिछले हफ्ते सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स का फिनाले था, ऐसे में शो को काफी देखा गया और शो ने सातवें नंबर पर जगह बना ली है।
कुमकुम भाग्य
सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ आठवें नंबर पर है। यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।
गुम है किसी के प्यार में
सई को मिल रहा दुख फैंस को नहीं पसंद आ रहा है तभी तो शो की टीआरपी लगातार नीचे आ रही है। इस हफ्ते शो 9वें नंबर पर है
कुंडली भाग्य
जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ 10वें नंबर पर है।