दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक स्कूली वैन चालक ने चार साल की नर्सरी छात्रा से बलात्कार किया। 28 साल के शादीशुदा आरोपी पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बलात्कार की सूचना मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद अस्पताल में बच्ची और उसके परिवार से मिलने पहुंची। उन्होंने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की और आरोपी को फांसी की सजा देने की बात कही। घटना के बाद इलाके में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।

पुलिस के मुताबिक चालक ने वैन को सूनसान जगह पर रोककर इस घटना को अंजाम दिया। घर पहुंचने पर मासूम की तबियत देख जब परिजनों ने पूछा तो पूरी घटना का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत टीमें बनाकर आरोपी को बलात्कार और पॉक्सो की धारा की तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मासूम परिवार के साथ बाहरी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में रहती है। वह इलाके के एक पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है और स्कूल प्राइवेट वैन से आती जाती है। मंगलवार को वैन चालक पवन मासूम को स्कूल ले गया था। वहां से दोपहर को वापस लौटते समय आरोपी ने सूनसान जगह वैन रोककर वैन में ही घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि रास्ते में एक से डेढ़ किलोमीटर का रास्ता सूनसान है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने कहा कि वे दिल्ली में महिला अपराध को रोकने के लिए केंद्र सरकार से कई बार एक हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग कर चुके हैं जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल, दिल्ली महिला आयोग और पुलिस आयुक्त को शामिल करें लेकिन अभी तक इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।