दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में शांति लाने के लिए करें। शाही इमाम ने नवाज शरीफ को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वे हुर्रियत के नेताओं से बात करें और उन्हें समझाएं, ताकि कश्मीर घाटी में अमन कायम हो सके। शाही इमाम ने अपने खत में लिखा है कि आज दुनिया का स्वर्ग कश्मीर कत्लगाह बन गया है, इसलिए यहां से जल्द से जल्द हिंसा और खौफ का वातावरण खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने लिखा है कि कश्मीर में हर गुजरते दिन के साथ माहौल हिंसक होते जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि शांतिप्रिय माहौल बनाने में जितना ज्यादा वक्त लगेगा, कश्मीर समस्या का हल उतना ही अधिक मुश्किल होता जाएगा।’
I have written a letter to Pak PM urging him to use his authority to talk to Hurriyat leaders (1/2): Shahi Imam Syed Ahmed Bukhari #Kashmir pic.twitter.com/v2iSkLKPIs
— ANI (@ANI_news) July 15, 2017
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा को शाही इमाम की ये पेशकश पसंद नहीं आई है। उन्होंने ट्वीट कर जामा मस्जिद के शादी इमाम सैयद अहमद बुखारी पर हमला बोला है। तजिंदर बग्गा ने लिखा है, ‘शाही इमाम समय समय पर अपना देशद्रोही चेहरा दिखाता रहता है, चन्द नेता वोट बैंक के कारण ऐसे गद्दारों की चरणवंदना करते हैं।’
शाही इमाम समय समय पर अपना देशद्रोही चेहरा दिखाता रहता है । चन्द नेता वोट बैंक के कारण ऐसे गद्दारो की चरणवंदना करते है । pic.twitter.com/1S9C1qP46y
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) July 15, 2017
बता दें कि इस उत्तर प्रदेश में इस बार के विधानसभा चुनाव में शाही इमाम ने यूपी के मुसलमानों को बीएसपी को सपोर्ट करने को कहा था। इससे पहले शाही इमाम मुसलमानों से चुनावों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को सपोर्ट करने की अपील कर चुकी है। बता दें कि जब शाही इमाम ने अपने बेटे की दस्तारबंदी के दौरान दुनिया भर के मुस्लिम नेताओं को न्यौता दिया था, लेकिन शाही इमाम ने पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में नियंत्रण नहीं दिया था। इस वजह से कई बार उनकी आलोचना हुई थी।

