दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर में शांति लाने के लिए करें। शाही इमाम ने नवाज शरीफ को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वे हुर्रियत के नेताओं से बात करें और उन्हें समझाएं, ताकि कश्मीर घाटी में अमन कायम हो सके। शाही इमाम ने अपने खत में लिखा है कि आज दुनिया का स्वर्ग कश्मीर कत्लगाह बन गया है, इसलिए यहां से जल्द से जल्द हिंसा और खौफ का वातावरण खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने लिखा है कि कश्मीर में हर गुजरते दिन के साथ माहौल हिंसक होते जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि शांतिप्रिय माहौल बनाने में जितना ज्यादा वक्त लगेगा, कश्मीर समस्या का हल उतना ही अधिक मुश्किल होता जाएगा।’

 

लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा को शाही इमाम की ये पेशकश पसंद नहीं आई है। उन्होंने ट्वीट कर जामा मस्जिद के शादी इमाम सैयद अहमद बुखारी पर हमला बोला है। तजिंदर बग्गा ने लिखा है, ‘शाही इमाम समय समय पर अपना देशद्रोही चेहरा दिखाता रहता है, चन्द नेता वोट बैंक के कारण ऐसे गद्दारों की चरणवंदना करते हैं।’

 

बता दें कि इस उत्तर प्रदेश में इस बार के विधानसभा चुनाव में शाही इमाम ने यूपी के मुसलमानों को बीएसपी को सपोर्ट करने को कहा था। इससे पहले शाही इमाम मुसलमानों से चुनावों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को सपोर्ट करने की अपील कर चुकी है। बता दें कि जब शाही इमाम ने अपने बेटे की दस्तारबंदी के दौरान दुनिया भर के मुस्लिम नेताओं को न्यौता दिया था, लेकिन शाही इमाम ने पीएम मोदी को इस कार्यक्रम में नियंत्रण नहीं दिया था। इस वजह से कई बार उनकी आलोचना हुई थी।