कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिक्किम में चीन की दादागिरी और पीएम मोदी की इस मामले पर चुप्पी के लिए हमला बोला है। राहुल गांधी ने पूछा है कि इस मसले पर हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘चीन पर हमारे प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद ही ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। कुछ लोगों ने राहुल के रुख का समर्थन किया तो कुछ यूजर ने उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा है कि आखिरकार राजकुमार वापस आ गये हैं, अचानक चीन को लेकर चिंतित हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। संदीप नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी को जवाब देकर लिखा है कि उनका नाम मोदी है नेहरू नहीं, और ये 2017 है 1962 नहीं, इसलिए घबराइए नहीं।
Why is our Prime Minister silent on China?
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 7, 2017
रवि तेजा नाम के एक यूजर ने लिखा है कि क्या आपने पिछले प्रधानमंत्री पर 10 साल तक के लिए चुप रहने पर सवाल उठाया। गजोधर नाम के एक यूजर का कहना है कि चाइनीज माल को आजकल कौन भाव देता है सर। सदम खान नाम के एक यूजर का कहना है कि मोदी ने फिलहाल नेत्नायाहू से शादी कर ली है और इस वक्त हनीमून पर हैं। एक यूजर ने राहुल गांधी को लिखा है कि चीन के लिए मोदी को क्यों पूछते हो अपने पर नाना से क्यों नहीं जवाब मांगते हो। एसवी बदरी नाम के यूजर का कहना है कि कुछ वक्त ऐसे होते हैं जब बोलने से ज्यादा शक्तिशाली चुप रहना होता है इसलिए कब चुप रहना चाहिए ये भी सीख लीजिए। सुरेश पांडे नाम के एक यूजर ने कहा है कि इस मुद्दे पर चीन के राष्ट्रपति ने अभी कुछ कहा है क्या? पहले उनकी जुबां तो खुले., कूटनीति भी नहीं समझते हो, कैसे कांग्रेस के नेता हो?
Oh! Oh! The Prince has arrived. Suddenly concerned about China? Nothing to say about Basirhat in WB? Ek visit to banti hai vaha bhi?
— Ardeshir Desai (@desaiardeshir) July 7, 2017
His name is “MODI” and not Nehru; It is 2017 and not 1962 so better don’t panic about china.
— Saandiip P Nayak (@saandiippnayak) July 7, 2017
Did you ever question our previous Prime Minister for being silent for a decade?
— Raviteja (@Teja_1) July 7, 2017
चाइना माल को आजकल भाव कौन देता है सर https://t.co/J08XInWCY2
— Gajodhar
He has married @netanyahu and is on honeymoon.
— Engr. Sadam Khan (@sadamengr) July 7, 2017
Why do you want his answer? Why not you should ask from your great grandfather about this.
— Rajeev Panday (@RKpanday1977) July 7, 2017
All strategies must not be spoken out loudly.
— Shivam Dwivedi (@dwivedishivam50) July 7, 2017
चीन के राष्ट्रपति ने अभी कुछ कहा है क्या? पहले उनकी जुबां तो खुले. कूटनीति भी नहीं समझते हो, कैसे कांग्रेस के नेता हो?
— suresh pandey (@sureshpandey69) July 7, 2017