आइस बकेट चैलेंज के बाद अब ‘मैनक्वीन चैलेंज’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस चैलेंज को लेकर खासी चर्चा हो रही है। जब दुनिया इस चैलेंज को स्वीकार कर रही है तो भारती क्रिकेट टीम कहां पीछे रहने वाली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी इस नए चैलेंज को स्वीकार कर मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस 81 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि जब कैमरा भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तरफ मुड़ता है और जिस खिलाड़ी पर फोकस करता है तो वह स्टैच्यू की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं जैसे ठंड से जम गए हों। वीडियो में दिखता है कि विराट कोहली सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जीती गई ट्रॉफी के को चूमते हैं और यह सिलसिला यहीं से शुरू होकर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों तक बारी-बारी से पहुंचता है। हर खिलाड़ी कैमरा अपनी ओर होने पर बिल्कुल स्टैच्यू की मुद्रा में खड़ा हो जाता है। विराट कोहली के साथ पहले फ्रेम में उमेश यादव और रवींद्र जडेजा नज़र आते हैं।
वीडियो के अगले फ्रेम में इशांत शर्मा दिखते हैं जो टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरफ इशारा करते हुए स्टैच्यू की मुद्र में खड़े हैं। इसके बाद कैमरे का फोकस चेतेश्वर पुजारा की ओर होता है, जो अपना बैट ठीक कर रहे होते हैं और जिस मुद्र में होते हैं उसी मुद्र में स्थिर रहते हैं। फिर बारी आती है मुरली विजय की। अगले फ्रेम में मनीष पाण्डेय दिखते हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। पाण्डेय अपने तीसरे मैच में ही तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज करुण नायर को बधाई दे रहे हैं। इसके बाद नंबर आता है पार्थिव पटेल, जयंत यादव और केएल राहुल का।
.@imjadeja & @y_umesh in #MannequinChallenge https://t.co/9y1OoPr2cD pic.twitter.com/oXrimCzFJL
— BCCI (@BCCI) December 25, 2016
कैमरा जब एक बार फिर कप्तान विराट कोहली की ओर आता है तब तक सारे खिलाड़ी एक पास इकठ्ठे हो गए रहते हैं। वीडियो के आखिरी फ्रेम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कोच और पूरा सपोर्ट स्टाफ भी नज़र आता है। टीम के सभी सदस्य वीडियो के अंत में क्रिकेट प्रशंसकों और देशवासियों को किश्मस और नए साल की बधाई देते हैं। इससे पहले भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री बॉक्स में भी ‘मैनेक्वीन चैलेंज’ चैलेंज का जलवा देखने को मिला था। संजय मांजरेकर, आकाश चोपड़ा, कपिल देव, माइक अथर्टन, इयॉन बॉथम सहित अन्य कमेंटेटर्स ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए पोज दिया था।
.@klrahul11's #MannequinChallenge https://t.co/9y1OoPr2cD pic.twitter.com/JmY5SV3cXE
— BCCI (@BCCI) December 25, 2016
गौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम परिवार के साथ क्रिश्मस मनाने के लिए वापस लौट गई। दोनों देशों के बीच आगामी 15 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
.@ImSanjayBangar, @parthiv9 & @coach_rsridhar in #TeamIndia's #MannequinChallenge https://t.co/9y1OoPr2cD pic.twitter.com/MahQRrqzv3
— BCCI (@BCCI) December 25, 2016
.@im_manishpandey & @karun126's #MannequinChallenge https://t.co/9y1OoPr2cD pic.twitter.com/8B6t89ypxf
— BCCI (@BCCI) December 25, 2016
.@mvj888, @ashwinravi99 & @MishiAmit in #TeamIndia's #MannequinChallenge https://t.co/9y1OoPr2cD pic.twitter.com/gyvS9Myn2P
— BCCI (@BCCI) December 25, 2016
.@cheteshwar1's #MannequinChallenge https://t.co/9y1OoPr2cD pic.twitter.com/t7zxJU35JY
— BCCI (@BCCI) December 25, 2016
.@ImIshant's #MannequinChallenge https://t.co/9y1OoPr2cD pic.twitter.com/pqWU0gLdgU
— BCCI (@BCCI) December 25, 2016