पाक के वजीरे आजम और सेनाध्यक्ष दोनों नाम से ‘शरीफ’ जरूर हैं पर लगता है कि इन्होंने भारत के मामले में जैसे शराफत छोड़ ही दी है। जब देखो तब सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर बैठते हैं, कभी कश्मीर का राग छेड़ देते हैं और कभी भारत से भिड़ने में खुद को सक्षम बताते हुए बार-बार धौंस देते रहते हैं।
इसके बरक्स हमारे विदेश राज्यमंत्री (पूर्व सेनाध्यक्ष) वीके सिंह ने बहुत संजीदा बयान दिया है कि ‘कई लोगों को फालतू बातें करने की आदत होती है। उसे चिल्लाने दो, जब काम का समय आएगा तो भारत पूरी तरह सक्षम है।’
यह एकदम सटीक है। हमें व्यर्थ की बातों से विचलित नहीं होना चाहिए। जब वक्त आएगा तब जैसे को तैसा अंदाज में पाक के ‘शरीफों’ को हमारा देश पुख्ता जवाब देने के लिए तैयार है।
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta