एफएमसीजी कंपनी हमदर्द लैबोरेटरीज का अगले तीन साल में 1,000 करोड़ रुपए के बिक्री कारोबार का लक्ष्य है। कंपनी अपने मौजूदा उत्पादों की वृद्धि, नई पेशकशों तथा अपने पुराने ब्रांडों रूहअफजा तथा साफी के विस्तार के लिए यह लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद कर रही है। सौ साल से अधिक पुरानी कंपनी कॉस्मेटिक्स जैसे नए क्षेत्रों में उतरने की तैयारी कर रही है। साथ ही कंपनी का नए उत्पादों के लिए नया कारखाना लगाने का इरादा है।

इसके साथ ही कंपनी देश में 10 वेलनेस केंद्र शुरू करने की भी तैयारी कर रही है। इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। हमदर्द लैबोरेटरीज के मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी मंसूर अली ने कहा, ‘अगले तीन साल में हमारा 1,000 करोड़ रुपए के कारोबार पर पहुंचने का लक्ष्य है। हम इसके लिए तैयार हैं। यह स्पष्ट योजना है। हम वहां 2019-20 तक पहुंचेंगे। कंपनी का बिक्री कारोबार फिलहाल 600 करोड़ रुपए का है। पिछले दो साल के दौरान कंपनी ने 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।