चीन से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है। उसमें दिखाया गया है कि एक न्यूड शख्स 8वीं मंजिल के बाहर लटका हुआ होता है। अपने आप को गिराने से बचाने के लिए उसने बिल्डिंग के बाहर टंगे AC को मजबूती से पकड़ा हुआ था। लाइव लीक के मुताबिक, यह शख्स जिस घर के बाहर लटका हुआ दिख रहा था वह उसकी प्रेमिका का घर था। प्रेमिका की शादी हो चुकी थी और उसका पति अचानक से घरपर आ गया था। इस वजह से प्रेमी को भागने की जगह यह खतरनाक कदम उठाना पड़ा।

Woman, lover

वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग के नीचे उस शख्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स ने बॉडी पर ना के बराबर कपड़े पहने हुए हैं। देखिए वीडियो-

 

https://youtu.be/D5cq0zb9jNU

सोर्स: Youtube