कोलोराडो एजवाटर के एक थाई फ्यूजन रेस्त्रां के वेटरों की उस वक्त लॉटरी निकल पड़ी जब नशे में धुत्त एक ग्राहक ने 4000/- रुपए के खाने के लिए 73,000/- रुपए टिप दे डाली। हालांकि उनकी यह खुशी उस वक्त काफूर हो गई जब अगले दिन नशा उतरने के बाद ग्राहक ने वापस आकर वेटरों से पैसे वापस मांग लिए।
डेनवर चैनल से बातचीत में रेस्त्रां की मालिक ने बताया कि हमें लगा कि वह जरूर कोई करोड़पति आदमी होगा। यह पूछने पर कि उन्हें कैश वापस लौटाने की बात पता चलने पर कैसा लगा? वह कहती है कि यह ठीक वैसा ही था जैसे कोई आपसे कहे कि आपकी लॉटरी लग गई है, और फिर बाद में आपको पता चले कि यह झूठ था।
गलती से इतनी बड़ी रकम टिप में देने वाले इस ग्राहक ने फॉक्स न्यूज से कहा कि उसने नशे में होने के चलते गलती से पैसे वेटर को दे दिए थे। रेस्त्रां मालिक का कहना है कि हमें ऐसा संदेह था कि शायद वह पैसे वापस लेने आए इसलिए हमने स्टाफ से पैसे खर्च नहीं करने को कहा था। हालांकि जब वह पैसे लेने वापस आया तो हमें स्टाफ के मायूस चेहरे देख कर थोड़ा बुरा लगा।