चीन की एक वेबसाइट Miaopai पर एक वीडियो शेयर की गई है, जो फिलहाल ट्रेंडिंग हो चुकी है। वीडियो में एक महिला FamilyMart में टॉयलेट करती दिख रही है। इतना ही नहीं दुकान में काम कर रहा एक शख्स महिला को ऐसा करने से रोकता है, मगर वह नहीं रुकती। इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे चीन की सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

चीन में सोशल मीडिया पर डाली गई इस वीडियो के साथ लिखा गया है, “ताइवान निवासी एक महिला सुपरमार्केट में आती हैं। महिला की यहां काम करने वाले एक कैशियर से टॉयलेट जाने को लेकर कहासुनी हो जाती है। जिसके बाद वह दुकान के काउंटर पर ही चढ़कर एक कप में टॉयलेट कर देती है। इतना ही नहीं इसके बाद तो उसने हद ही पार कर दी और अपना टॉयलेट खुद ही पी लिया।” महिला की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई

इसके बाद इस पोस्ट की कई वीडियो चैनल के जरिए फैलाया गया। ताइवान की एक न्यूज साइट के मुताबिक, सबसे पहले इस वीडियो को फेसबुक के एक Baofei Community ग्रुप में डाला गया था। बताया जा रहा है कि यह घटना दक्षिण-पश्चिमी ताइवान शहर Kaohsiung में हुई थी।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ” जब आप सोचते हैं कि वीडियो में पागलपन खत्म हो गया, यह और भी बुरी हो जाती है।” वहीं कुछ यूजर्स ने कैशियर के प्रति संवेदना व्यक्त की जिसे यह सब देखना पड़ा और बाद में सफाई भी करनी पड़ी होगी।

Read Also: Video: पति से अफेयर होने के शक में महिला को सरेआम पीटा, निकाले कपड़े

https://www.youtube.com/watch?v=l2XZxL2LzPo