Stuart Broad Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपने 17 साल के शानदार इंटरनेशनल करियर का अंत करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Stuart Broad Retirement) की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 845* विकेट लिए हैं।