यूपी चुनाव का मंच सज चुका है… प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां का दौर चल रहा है…हर राजनीतिक दल ने चुनावी मैदान में ताकत झोंक दी है…जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है…लेकिन उससे पहले यूपी के चुनाव को योगी और अखिलेश ने बेहद दिलचस्प बना दिया है….पहले योगी आदित्यनाथ ने संकेत दिए की वो इस साल चुनावी मैदान में उतर सकते हैं….तो इसके बाद अखिलेश ने भी इशारों इशारों में अपने चुनाव लड़ने के इरादे जाहिर कर दिए…
