Yamuna Expressway Fog Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे घने कोहरे के कारण भयानक हादसा (yamuna expressway fog accident) हो गया। माइलस्टोन 127 के पास आगरा से नोएडा (agra to noida) की ओर जा रही तीन कारें आपस में टकराईं, फिर पीछे से आती सात बसें (एक सरकारी और छह प्राइवेट स्लीपर) एक-एक कर उनसे भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों में आग लग गई और लपटें आसमान छूने लगीं।इस हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और किसी की हालत गंभीर नहीं है। पुलिस, एनएचएआई, एसडीआरएफ और 11 दमकल गाड़ियों ने राहत कार्य किया। क्रेनों से जले वाहनों को हटाया जा रहा है और यातायात बहाल हो रहा है।
