Wrestlers Protest: बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर धरने(pehlwan dharna jantar mantar) पर बैठे पहलवानों की दिल्ली पुलिस(delhi police) के साथ भिड़ंत हो गई। पहलवानों के मुताबिक दिल्ली पुलिस(delhi police on wrestlers) ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। पहलवानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(home minister amit shah) को एक पत्र भी लिखा है। अमित शाह(amit shah) को लिखी चिठ्ठी में पहलवानों ने अपनी कुछ मांगें भी रखी हैं।