Mayawati vs Akash Anand: इस समय चुनावी समर (election 2024) जारी है….ऐसे में कई नेता डिमांड में भी है…..उन नेताओं में से एक है बसपा सुप्रिमो मायावती (mayawati) के भतीजे आकाश आनंद….आकाश आनंद (akash anand) आजतर अपने तीखे तेवर औऱ आक्रमक भाषणों (akash anand controversy) की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं….. लेकिन मंगलवार को मायावती के एक ट्वीट के बात…आकाश आनंद (akash anand) से उनकी लाइमलाइट छीन ली गई… मायावती (mayawati) मंगलवार रात सोशल मीडिया के जरिए बताती है कि …. आकाश आनंद को बसपा के सभी पदों से हटाया जाता है… मायावती (mayawati) ने यहां तक कह दिया कि आकाश अभी पार्टी के लायक परिपक्व नहीं है… मायावती के इस फैसले के बाद से विपक्ष उनपर हमलावर है तो…कई नेता मायावती के इस कदम का मजाक भी बना रहे हैं…