Canada India News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने जिस दिन अपनी संसद में खालिस्तानी आतंकी (Khalistan Supporter) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) मामले का ठीकरा भारत (Bharat) पर फोड़ने की कोशिश की, उसी दिन से एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया। वो नाम सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) का… अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, USA) में छिपा बैठा पन्नू, अब खुलेआम कनाडा में रहने वाले हिंदुओं (Canadian Hindu) को भारत वापस लौटने की धमकी दे रहा है। 2020 में खालिस्तान जनमत संग्रह (Khalistan Referendum) के बाद से भारत (India) ने दो बार पन्नू के लिए रेड कॉर्नर अलर्ट (Red Corner Alert) जारी करने का अनुरोध इंटरपोल को किया है, मगर दोनों ही बार जानकारी कम होने का हवाला देते हुए इंटरपोल (Interpol) ने भारत का अनुरोध ठुकरा दिया है।
