Net worth and Legacy of Subrata Roy: सहारा इंडिया समूह (Sahara India Group) के प्रबंध कार्यकर्ता (Management Worker) सुब्रत रॉय की गिनती उन चुनिंदा कारोबारियों में की जाती थी, जिनकी पकड़ बिजनेस के साथ साथ बॉलीवुड (Bollywood), स्पोर्ट्स (Sports) और राजनीति (Politics) में भी जबरदस्त थी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अमर सिंह (Amar Singh) तक और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से लेकर ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Roy) तक, कई बड़ी हस्तियों के साथ सहारा समूह (Sahara Group) के रिश्ते मशहूर रहे हैं। सहारा श्री (Sahara Shree) के नाम से मशहूर सुब्रत रॉय कि परिसंपत्तियों (Subrata Roy’s assets) और जायदाद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। जनसत्ता (Jansatta) की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असल में कितनी जायदाद (Subrata Roy Property) छोड़ गए हैं सुब्रत रॉय और अब कौन संभालेगा सहारा समूह की विरासत (Legacy of Sahara)…