कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में आग लग गई। इसमें 41 भारतीयों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर पर रसोई में लगी और पूरी बिल्डिंग में फैल गई.. इसके बाद इसमें कई लोग फंस गए.. इस हादसे के बाद अब सवाल ये है कि कुवैत को अपने खून पसीने से चमकाने वाले भारतीयों को अच्छी सुविधा क्यों नहीं मिल पाती.. इन 41 मासूम भारतीयों की मौत का कौन है जिम्मेदार..