Mahakumbh Shahi Snan News: प्रयागराज के महाकुंभ में आज मंगलवार को अमृत स्नान हो रहा है, सुबह से ही आस्था की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके ऊपर 13 अखाड़ों के जत्थे महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। बड़ी बात यह है कि आज क्योंकि मकर संक्रांति का भी पर्व है, ऐसे में इस दिन की अहमियत और ज्यादा बढ़ चुकी है।