National Health Security Cess Bill 2025: सरकार इस बार गुटखा–पान मसाला बनाने वाली कंपनियों पर सच में कड़ाई करने के मूड में है। शीतकालीन सत्र में एक ऐसा बिल आने वाला है जो पूरे तंबाकू उद्योग की तस्वीर बदल सकता है। मशीन की क्षमता से लेकर हर महीने सेस भरने तक—नियम इतने सख्त हैं कि छोटी फैक्ट्रियों की सांसें अटक जाएंगी। सरकार का कहना है कि अब स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों के लिए ज्यादा फंड जुटाना जरूरी है, और इसके लिए सबसे पहले नकेल कसी जाएगी गुटखा–पान मसाला कारोबार पर।
