Weather Update: आज यानी 26 जून को महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, ठाणे, और कोकण‑गोवा में मॉनसून तेज़ी से सक्रिय है। गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में आंधी‑बारिश का प्रकोप बना हुआ है, प्रदेश में कुछ जगहों पर बेहद ज़ोर की बारिश दर्ज़ हो रही है। कर्नाटक (विशेषकर कोस्टल और इंटीरियर), तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी बौछारों के साथ गरज-चमक जारी, शाम तक तूफ़ानी हवाओं के संकेत मिल रहे हैं।