Weather Update: Punjab, Delhi समेत इन राज्यों में शीत लहर की चेतावनी, (IMD) ने नई जानकारी साझा की!

आने वाले दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर के कहर का अनुमान, इन शहरों में तापमान शून्य से नीचे रहने की उम्मीद. शीतलहर के चलते पंजाब( Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan)और पश्चिमी यूपी (UP) में कोहरे की स्थिति में काफी सुधार है. जबकि पूर्वी यूपी और बिहार में घने से बहुत घने कोहरा अभी भी बरकरार है.