झाड़खंड के सबसे बड़े रोपवे पर हुआ हादसा… हादसे में 40 लोगों के फंसे होने की खबर है… फिलहाव रेस्क्यू टीम द्वारा 8 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है… हादसा रविवार शाम का है….जब त्रिकूट रोपवे की ट्रॉलियां आपस में टकरा गई… जिस वजह से लोग पहाड़ी पर फंस गए… देर रात से ही एनजीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया… जिसके बाद मदद के लिए सेना तो बुलाया गया… लेकिन अभी तक सिर्फ 8-10 लोगों के रेस्क्यू किया जा सका है… अभी भी 35 से 40 लोगों के रेस्क्यू करना बाकी है…