हम लोग कई बार सुपर मॉम (Super Mom) की बात करते हैं. वैसे तो हर भारतीय गृहिणी सुपर मॉम है, जो अपने परिवार के लिए रोजाना सुबह से देर रात तक हर पल काम में जुटी रहती है. लेकिन हम आपको एक ऐसी भारतीय महिला के बारे में बता रहे हैं, जिसने सच में खुद को सुपर मॉम साबित कर दिया है. हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल की रचेल कौर के बारे में, जो ऑफिस की तरफ से वर्क फ्रॉम होम नहीं मिलने पर अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए दो शहरों के बीच डेली पैसेंजर बन गईं हैं. अमू्मन आपने डेली पैसेंजर का मतलब ऐसे लोगों से लगाया होगा, जो दो शहरों के बीच कार, बस या ट्रेन से रोजाना सफर करते हैं, लेकिन रचेल इनमें बेहद खास हैं. दरअसल रचेल रोजाना ऑफिस पहुंचने के लिए हवाई जहाज से दो शहरों के बीच एकतरफ से करीब 400 किलोमीटर और दोनों तरफ से 800 किलोमीटर का सफर तय करती हैं. रचेल कौर एयरलाइंस कंपनी एयरएशिया (AirAsia) के फाइनेंस ऑपरेशंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर हैं. वे मलेशिया के पेनांग (Penang) शहर में रहती हैं और उनका ऑफिस सेपांग (Sepang) शहर में है. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी करीब 398 किलोमीटर है. वे रोजाना सुबह 4 बजे उठती हैं और 5.55 बजे की फ्लाइट पकड़कर पेनांग से सेपांग पहुंचती हैं. उनकी फ्लाइट करीब 30 से 40 मिनट में 400 किलोमीटर का सफर तय करती है, जिससे वे 7.45 बजे तक अपने ऑफिस पहुंच जाती हैं औस शाम को 7.30 बजे पेनांग वापस लौट आती हैं.
