बीजेपी सांसद विनय कटियार ने एक बार फिर उठाया राम मंदिर का मुद्दा; कहा- “इसके बिना विकास बेकार

बीजेपी सांसद विनय कटियार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने राम मंदिर को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि यहां पर विकास, रोजगार, शिक्षा सब दी गई है लेकिन राम मंदिर के बिना ये सब बेकार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर बनकर रहेगा। विनय कटियार ने यह बात अयोध्या में कही। वहीं यह पहली बार नहीं है जब

विनय कटियार ने पहली बार राम मंदिर का मुद्दा उठाया है। इससे पहले भी वह राम मंदिर पर ऐसे ही बयान दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया तो इसके विरुद्ध प्रचंड आंदोलन किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं इससे पहले तो उन्होंने एक और रैली में कहा था कि जैसे बाबरी ढांचा गिराया गया था वैसे ही मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। वहीं उन्होंने राम मंदिर का विरोध करने वालों को अराजक तत्व भी बताया था। गौरतलब है कि राम मंदिर के मुद्दे को बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी जगह दी है। घोषणापत्र में कहा गया है कि बीजेपी की सरकार बनने पर संवैधानिक तरीकों से जल्द से जल्द राम मंदिर बनवाने की कोशिश की जाएगी।

और पढ़ें