पेलोसी का विमान ताईपे लैंड कर गया है।उनके यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके दौरे से लोग काफी खुश हैं। ताईपे में स्थित एक सबसे बड़ी इमारत पर पेलोसी के स्वागत में कई संदेश लिखे हुए देखे गए हैं। वहीं, चीन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और अमेरिकी स्पीकर की ताइवान यात्रा को अमेरिका का बेहद खतरनाक कदम बताया है।
