चीन (china) और अमेरिका (America) में चल रही तनातनी और ड्रैगन (dragon) की धमकियों के बीच अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) मंगलवार (2 अगस्त, 2022) को ताइवान (Taiwan) पहुंच गई हैं। इससे पहले चीन ने चेतावनी (warning) दी कि अगर पेलोसी ताइवान के दौरे पर जाती हैं, तो अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी। इस सबके बीच पेलोसी का विमान ताईपे लैंड कर गया है।उनके यहां पहुंचने
पर लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके दौरे से लोग काफी खुश हैं। ताईपे में स्थित एक सबसे बड़ी इमारत पर पेलोसी के स्वागत में कई संदेश लिखे हुए देखे गए हैं। वहीं, चीन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और अमेरिकी स्पीकर की ताइवान यात्रा को अमेरिका का बेहद खतरनाक कदम बताया है।पेलोसी इससे पहले मलेशिया के दौरे पर थीं और उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसके बाद वो ताईवान जा सकती हैं। इन संभावनाओं को देखते हुए चीन बार-बार अमेरिका को चेतावनी दे रहा था कि अगर ऐसा हुआ तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। उधर, रूस ने भी चीन का समर्थन किया और चेतावनी दी कि अमेरिका के इस कदम से तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।
… और पढ़ें