SIR Row : BLO Sarvesh Kumar के दर्दनाक अंत की पूरी कहानी- 46 वर्षीय सरकारी स्कूल के सहायक, शिक्षक सरवेश कुमार ने विशेष गहन संशोधन (SIR) मतदाता सूची के दबाव में आत्महत्या कर ली। यह घटना 30 नवंबर 2025 को हुई, जब उनकी पत्नी बबीता ने सुबह करीब 4 बजे घर के स्टोर रूम में उनका शव लटका हुआ पाया। सरवेश को 7 अक्टूबर को पहली बार बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। देखिये ये वीडियो ।
