Donald Trump Rally After Attack: अटैक के बाद पहली रैली में ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

13 जुलाई को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक हमला होता है.. और इस हमले में कहा जा रहा है कि ट्रंप के कान के पास से गोली छूकर निकलती है.. और ट्रंप खुद इस पूरी हादसे में लहूलुहान हो जाते है.. घायल ट्रंप तब से लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए है