Budget Reaction 2024: केंद्रीय बजट 2024-25 (budget 2024-25) पर AAP नेता संजय सिंह (sanjay singh) ने कहा कि “देश के करोड़ों किसानों को इस बजट (budget) से निराशा हुई है क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इस बजट से MSP दोगुना होगी… देश के करोड़ों युवाओं को उम्मीद थी कि अग्निवीर योजना (agniveer yojana) को खत्म करके सेना की पुरानी भर्ती आप बहाल करेंगे… करोड़ों लोगों को उम्मीद थी कि महंगाई से आप राहत देंगे, डीजल पेट्रोल के टैक्स में आप छूट देंगे लेकिन आपने ऐसा नहीं किया… शेयर मार्किट गिरा है। इस बजट (budget) से शेयर बाजार (share market) को भी निराशा हुई है और आम लोगों को भी निराशा हुई है।”