उत्तर और पूर्वी भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। दिल्ली में मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, जबकि राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 12 जून से दिल्ली में थोड़ी राहत मिल सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में आइए जानते हैं देश में मौसम का हाल क्या है।