टीम इंडिया ने सिडनी (sydney) पहुंच कर प्रैक्टिस सेशन (practice session) में भी हिस्सा लिया. लेकिन अब एक बड़ा विवाद चर्चा में आया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब खाने को लेकर शिकायत की है। BCCI सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद लंच (lunch) में जैसा खाना टीम इंडिया को मिला उससे भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं हैं. भारतीय टीम के सदस्य ने न्यूज पेपर इंडियन एक्सप्रेस (Indian express) को बताया- ‘फूड मानकों के अनुरूप नहीं था। अभ्यास सत्र के बाद हम सैंडविच नहीं खा सकते हैं।
